gtag('config', 'UA-178504858-1'); जोगीरा सरररर -: दुद्धी दूल्हे के संग होली के हुड़दंग भरी बारात के बीच, फाग का उत्सव गीत के साथ होली के त्यौहार का रंग चढ़ा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जोगीरा सरररर -: दुद्धी दूल्हे के संग होली के हुड़दंग भरी बारात के बीच, फाग का उत्सव गीत के साथ होली के त्यौहार का रंग चढ़ा।

Story Highlights

  • होली को लेकर जन- जन में भारी उत्साह देखा जा रहा।

दुद्धी- सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत परंपरागत होली के त्यौहार का आगाज आज सायं कालीन आयोजन कर्ता द्वारा अबीर गुलाल संग जोगीरा सा रा रा रा रा रा रा के मदमस्त अंदाज में हुडदंगों के बीच दूल्हा का रूप धरे अजय कुमार कसेरा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 ठठेरी मोहाल अपने बारातियों के साथ सनातन वैदिक कालीन रंगों का पावन त्यौहार होली के पूर्व संध्या पर बारातियों का हुजूम गाजे बाजे के साथ त्यौहार का शमा बनाते बराती नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ परंपरागत रूप से डी जे के धुन के बीच नाचते गाते सम्मानित नगर निवासियों को अबीर गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामना ज्ञापित करते हुए नगर में भ्रमण किये।

दूल्हा बने अजय कुमार कसेरा – आकर्षण का केंद्र (फ़ोटो – सोनप्रभात)

जिस गली से गुजर रहे थे मानो त्यौहार के आगमन पर रंगो के सुगंधित एहसास करा रहे हो, अबीर गुलाल से सराबोर बराती मदमस्त दिखे, घोड़ी पर सवार दूल्हा को छतों पर निहारते ठिठोलीया करते बच्चे देखे गए। अब तो ” अंग से अंग लगेगा ” ठंडाई के संग रंग भी जमेगा, काशी के मसाने की होली के बाद दुद्धी होली का त्यौहार का क्या कहना, नगर दुद्धी की होलिका दहन रात्रि 9:00 बजे लगभग जलाए जाने की बात बताई जा रही।

शानदार बारात का आयोजन भोला सोनी, रंजू सोनी, गोपाल प्रसाद अग्रहरी, पपलू अग्रहरि, सुमित सोनी, रोशन चंद्रवंशी, मोती अग्रहरि समेत दर्जनों लोग हुड़दंग के बारात में सम्मिलित रहे।  इस मौके पर संकट मोचन मंदिर पर फाग उत्सव लोक कलाकार द्वारा ढोल,नगाड़ा, झाझ, घंटा- घड़ियाल के बीच जमकर गाया गया और नगर का माहौल त्यौहार के रंग में रंग दिया, जिसका आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति एवं रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। बारात से लेकर हर चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज सिंह, एसएसआई गोपाल कृष्ण राय, संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार राय, इनामुल हक, सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।

सोनप्रभात न्यूज़ नगरवासी ग्रामवासी को होली के पावन त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित करता है और आशा करता है कि नशे से दूर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए और एक दूसरे का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close