gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रकृति एवं संरक्षण:-सफाई कर्मी संघ नगवां द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

प्रकृति एवं संरक्षण:-सफाई कर्मी संघ नगवां द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया।

खलियारी- सोनभद्र
वीवीएस मौर्य- सोनप्रभात

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विकासखंड नगवा द्वारा रविवार को ब्लॉक मुख्यालय नगवा के आसपास पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया।

इस अभियान का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी संघ नगवा द्वारा कई वर्षों से क्षेत्र में यह कार्य हो रहा है बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए आगे आना बहुत ही पुनीत कार्य है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध भी किया जिससे हम सब मानव का कर्तव्य बनता है, कि इस लॉक डाउन में थोड़ा समय इन बेजुबान पशु पक्षियों को भी देना चाहिए वही ब्लाक के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों से भी अपील की जाती है कि इस अभियान में भाग लें इस मौके पर ब्लॉक संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष रामबाबू सोनी महामंत्री चंदन कुमार संगठन मंत्री रविंद्र प्रसाद न्याय पंचायत प्रभारी श्याम बहादुर सिंह वही सेमरिया के भाजपा बुथ अध्यक्ष रमाशंकर भी उपस्थित रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close