हथवानी के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जांच अधिकारी से की शिकायत।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – दुद्धी विकास खंड के ग्रामपंचायत हथवानी के कोटेदार की मनमानी व अनियमितता की शिकायत पर आपूर्ति विभाग से पहुंचे जांच अधिकारी से ग्रामीणों ने पुरजोर शिकायत किया।
- क्या है शिकायत ?
ग्राम पंचायत हथवानी के कोटेदार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान लगभग 10 वर्षों से दुद्धी के अशोक जायसवाल द्वारा चलाये जाने व राशन कम देने तथा अंगूठा लगवा कर राशन न देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार – बार की जा रही थी । जिसमे ग्रामीणों ने सम्बन्धित सप्लाई इंस्पेक्टर से कई बात शिकायत की परन्तु कोई सुनवाई नही हुई । जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलापूर्ति अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई जिसके दौरान गुरुवार को जांच टीम में आपूर्ति विभाग के संजय शर्मा व अरुण प्रकाश हथवानी पहुंचे।
जहां ग्रामीणों ने अपनी शिकायत जांच अधिकारी को सुनाई व बताया कि हम सभी को कई वर्षों से अशोक जायसवाल निवासी दुद्धी परेशान किया करता है,- “राशन के लिए अंगूठा लगवा कर भगा देता है, चीनी नही दिया, मिट्टी तेल नही दिया।”इन समस्या को सुन अधिकारी अवाक रह गए।
मौके पर कोटेदार के लड़के के बुलाने पर दुद्धी का अशोक जायसवाल जांच टीम के पास आने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने जांच में दुकान चला रहे दुद्धी के अशोक जायसवाल का विरोध किया व कहा कि उनके द्वारा दुकान न चलाया जाए । और ग्रामीणों ने लिखित जांचकर्ता अधिकारी को दिया कि शोषण कर रहे अशोक जायसवाल व मिली भगत से दुकान चलवाने वाले सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल के ऊपर कार्यवाही की जाये, जिससे दुबारा ऐसी स्थिति न होने पाए। साथ ही ग्रामीणों का बकाया राशन व चीनी उपलब्ध कराया जाये। मौके पर लगभग 50 ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।