
वन भूमि पर मनरेगा कार्य कराने पर पंचायत मित्र के खिलाफ कार्यवाही के आदेश।
- वन दरोगा के सह पर वन भूमि पर खोदी जा रही बावली से नाराजगी।
- वन प्रभाग रेनुकूट के दुद्धी रेंज के दुम्हान जंगल मे खोदी जा रही थी बावली।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के वन प्रभाग रेनुकूट के दुद्धी रेंज क्षेत्र स्थित दुम्हान के ठडघटिया जंगल मे वन विभाग के इजाजत के बिना मनरेगा मजदूरों द्वारा बावली की खुदाई कराये जाने को संज्ञान में लेकर वन संरक्षक/डी एफ ओ एम पी सिंह ने रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्यवाही का आदेश वन क्षेत्राधिकारी दिवाकर दुबे को देते हुए रिपोर्ट तलब की है।
हालांकि संज्ञान में आने के बाद कार्य रोक दिया गया है। वही एक कि रेंज में पिछले 15 वर्षों से टीके वन दरोगा पर्दे के पीछे से दोनों ब्लॉक कर्मियों को बचाने में पसीना बहा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने का आग्रह करते हुए बताया कि बीट के वन दरोगा के सह पर उक्त जगह पर कई बीघा वन भूमि पर कब्जा हो चुका है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।वही बावली का निर्माण भी दरोगा के सह पर कराया जा रहा था।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर मजदूरों को मजदूरी कहा से दी जाएगी। ऐसे में वन दरोगा के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।डीएफओ श्री सिंह ने कहा है कि एस डी ओ से वन दरोगा की भूमिका की जांच भी करायी जाएगी।अगर संलिप्तता पायी गयी तो विभागीय कार्यवाही करायी जाएगी।