gtag('config', 'UA-178504858-1'); बीडर गांव की जंगलों मे देर रात लगा भयंकर आग, हजारों छोटे पेड़ जलकर राख। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण

बीडर गांव की जंगलों मे देर रात लगा भयंकर आग, हजारों छोटे पेड़ जलकर राख।

  • मिडिया एवं स्थानीयजनों ने डी एफ ओ को कराया संज्ञान।

दुद्धी सोनभद्र वन रेंज अंतर्गत ग्राम बीडर के जंगलों में देर रात भयंकर आग लग गया, आग की लपटें को कई किलोमीटर दूर तक देर रात्रि में देखा गया, मीडिया साथी एवं स्थानीय जनों द्वारा डीएफओ महेंद्र सिंह आगलगी की सूचना तत्काल दी गईं , तब तक हजारों छोटे पेड़ – पौधे जलकर राख हो चुके थे।

सूत्रों की माने तो लगें आग से जंगलों में जीव जंतु में भी अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई , कहने को तो दुद्धी तहसील मुख्यालय है, परन्तु अग्निशमन की व्यवस्था मौके पर नहीं होने के कारण जनधन की हानि होते रहतीं है, बड़े हैरत की बात है की लाखों हेक्टेयर जंगलों की जमीन को महज कुछ वन कर्मी के भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया, अलसुबह बीट कें वनरक्षक कन्हैया लाल सहयोगी कर्मियों को लेकर आग कें बढ़ते प्रभाव को रोकने में लगे रहे।

मीडिया को दिए बयान में उन्होंने बताया कि महुआ बीनने वाले ग्रामीणों के द्वारा आग लगाई जाती है, जंगलों के संरक्षण को लेकर विभाग की कितनी सजगता है जंगलों में लगे आग के लपटों कें दृश्य से साफ देखा जा रहा, रखरखाव के अभाव में जंगलें नष्ट हों रहीं, जीव जंतु त्राहिमाम कर रहें, मुख्य वन संरक्षक महोदय संज्ञान ले और जंगलों का दौरा कर आग लगने की रोकथाम के लिए ठोस कार्य योजना तैयार कर जंगलों की मिटते अस्तित्व को बचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close