gtag('config', 'UA-178504858-1'); पंचायत चुनाव दृष्टिगत सोनभद्र डीएम और एसपी ने बूटबेढवा गांव में प्रत्याशियों को दिए दिशा निर्देश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव दृष्टिगत सोनभद्र डीएम और एसपी ने बूटबेढवा गांव में प्रत्याशियों को दिए दिशा निर्देश।

विंढमगंज – सोनभद्र- पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज स्थानीय थाना के अंतर्गत बूटबेढवा ग्राम पंचायत के भारतीय इंटरमीडिएट कालेज में आज दोपहर के बाद पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मौजूद वर्तमान प्रधान प्रत्याशी व उम्मीदवारों की बैठक मे कहा कि शासन के द्वारा जारी किए गए आदर्श आचारसंघिता का अक्षरसः पालन करते हुए आप सभी चुनाव लड़े साथ ही साथ सरकारी व्यवस्था में लगे बिजली के खंभे, दीवाल, ब्रिज, भवन पर चुनाव प्रचार सामग्री को कदापि ना लगाएं।

साथ ही साथ किसी के निजी मकान दुकान पर बिना उसकी सहमति पत्र को भरे अपना बैनर पोस्टर कदापि ना लगाएं मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही प्रत्येक उम्मीदवार अपना शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार कर सकता है, मतदान केंद्रों पर अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को एजेंट कदापि ना बनाएं, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करना भी कानूनन अपराध है।झारखंड बॉर्डर के इलाकों पर पुलिस के द्वारा मतदान केंद्र पर पैनी नजर बनाए रखी जाएगी, चुनाव को प्रभावित करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, प्रलोभन देने वाले व प्रलोभन में आकर अपना मतदान देने वाले दोनों दोषी माने जाएंगे, चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए नियमावली का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर चुनाव को लड़े, धनबल का उपयोग कतई ना करें स्थानीय प्रशासन स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है।

इस मौके पर उपजिला अधिकारी दुद्धी, क्षेत्राधिकारी दुध्दी, विंडमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर, दरोगा संतोष यादव, संजीव राय सहित थाना क्षेत्र के वर्तमान व संभावित प्रत्याशी दिनेश प्रसाद यादव, अविनाश यादव, नकछेदी यादव, अशोक जयसवाल, रमेशचंद्र कुशवाहा एडवोकेट, लालती देवी, तारा देवी, संजय कुमार गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, राम प्रसाद यादव, रामकिशुन, बबंदर यादव, लखन लाल पासवान, पुरुषोत्तम यादव ,सरजू यादव, भुनेश्वर यादव, गरीबा पाल, गोपाल प्रसाद यादव ,निरंजन विश्वकर्मा, महेंद्र प्रसाद, अरविंद जयसवाल, लव कुश चंद्रवंशी, सुधीर पासवान, मुन्ना लाल गौतम, भोला यादव, रामनारायण शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close