gtag('config', 'UA-178504858-1'); बीजपुर:-कबाड़ चोरों का आतंक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, मचा हड़कम्प - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचारस्वास्थ्य

बीजपुर:-कबाड़ चोरों का आतंक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, मचा हड़कम्प

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात लाइव

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला चेतवा में संयुक्त रूप से एक ही भवन में संचालित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात कबाड़ चोरों ने लाखो के समान और उपकरण को पार कर दिया। सुबह हॉस्पिटल के पीछे गाय बैल चरा रहे ग्रामीणों ने जगह जगह तमाम बिखरा टूटा समान देख चिकित्सालय में झांका तो लोगों के होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना :-ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची

डायल 112 नबंर पुलिस तथा एसएसआई विनोद यादव ने चोरी गए सामानों का निरीक्षण और जांच पड़ताल किया। सूचना पर म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह के साथ न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आजाद और आयुर्बेदिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर पी सिंह ने मौकाए वारदात को देख दांतो तले अंगुली दवा लिए।

अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर आजाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरी का पर्दाफाश करने में जुट गई है।बताया गया कि चिकित्सालय के कुल 12 कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने सोलर प्लेट के 22 बैटरा, आधा दर्जन पँखा,स्विच बोर्ड, फ्रिज का कम्प्रेसर,बीपी,ईसीजी सुगर की मशीन, इन्वर्टर,बेड सीट, आलमारी,स्टेस्कोप,चाकू,ऑपरेशन के उपकरण बाल्टी,जग,स्ट्रेचर,दवाइयाँ,तार आदि चिकित्सालय का जर्रा जर्रा चोर उखाड़ ले गए।डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि लगभग सात से आठ लाख रुपये के समान की चोरी जाने का अनुमान है।

चिकित्सालय में चौकीदार नदारद

गौरतलब हो कि चिकित्सालय में दो दो डॉक्टर और स्टॉप के रहने की आवासीय ब्यवस्था के बाद यहाँ एक भी चौकीदार नही थे। तैनात डॉक्टरों का कहना है बिजली पानी के अभाव में हम लोग यहाँ नही रहते।बताते चले कि रामलीला के मौसम में चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ जाती हैं बावजूद पुलिस और डायल 112 नम्बर की लापरवाही के कारण चिकित्सालय से इतनी बड़ी चोरी ने लोगों में भय पैदा कर दिया है।इसबाबत प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि जो भी समान चोरी गया है वह सब कबाड़ था फिर भी पुलिस जांच कर चोरी गए सामान और चोरों का राजफास करेगी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close