gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी नगर पंचायत के ग्यारह वार्डो मे सेनेटाइज व फाविंग कराया जाए -सुरेन्द्र अग्रहरि - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी नगर पंचायत के ग्यारह वार्डो मे सेनेटाइज व फाविंग कराया जाए -सुरेन्द्र अग्रहरि

  • 👉 सेनेटाइज कराये जाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अमले की।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

दुद्धी) सोनभद्र– भारतीय जनता पार्टी के जिले के पूर्व महामंत्री डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त कर चुके दुद्धी नगर पंचायत को सेनेटाइज कराये जाने की माँग जिला प्रशासन से की है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी का दूसरा चरण चल रहा है और सक्रिय मामलो की संख्या लगातार बढ़ रही है उसके निमित्त यह आवश्यक है कि दुद्धी नगर पंचायत के सभी ग्यारह वार्डो मे युद्धस्तर पर शीघ्र सेनेटाइज कराया जाए साथ ही गांवो में भी सेनेटाइजेशन कराया जाना चाहिए जिला प्रशासन इस बात को जिम्मेदारी से समझे, और कार्य रूप में परिणित करे,तभी जाकर इस पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

मास्क न लगाएं जाने वालों पर कड़ाई से जुर्माना वसूला जाए ताकि लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हो सके । ज्ञात कराना है कि अपर मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी द्वारा सभी नगर पंचायत से वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर फाविंग कराए जाने एवं सैनिटाइजिंग युद्ध स्तर पर कराए जाने का निर्देश दिया गया है परन्तु इस निर्देश का जमीन पर असर कम देखने को मिल रहा है, सरकारी संस्थाओ तक ही व्यवस्था सिमट कर रह जाती है,प्रत्येक वार्ड में बढ़ते महामारी के खतरे के मद्देनजर इसे युद्ध स्तर पर लागू किया जाना अति आवश्यक एवं जनहित में है l वरना सरकार के सहारे इस बीमारी से निजात नहीं पाया जा सकता जिम्मेदार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर बार वार्डो में फाविंग सेनेटाइज कराया जाना सुनिश्चित करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close