July 28, 2025 8:12 AM

Menu

20 लाख की लागत से ग्राम बराईडाड में 400 मीटर सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन विधायक हरिराम चेरो ने किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • – सड़क का नाम पारस नाथ संपर्क मार्ग होगा।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा 400 मीटर सीसी रोड पारसनाथ संपर्क मार्ग का नामकरण कर वैदिक रीति से भूमि पूजन करते हुए विधायक ने कहा कि गत वर्षो में किया गया चुनावी वादा 20 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण का आज पूजन कर पूरा किया गया।

जल्द ही आम आदमी के लिए आवागमन में आ रही परेशानियों को सड़क निर्माण पूरा कर परेशानी दूर की जाएगी, 27 साल के कार्य की समीक्षा 2 साल के करोना वैश्विक महामारी के बाद बचे 3 साल में किए गए कार्य की जनता से समीक्षा करने के बीच जनता से कार्य और व्यवहार की पर करने व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यों की व केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के फार्मूले पर सबका साथ लेकर सबका विकास किया गया, जो भी जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनमानस के लिए दिल खोलकर कार्य किया गया, ग्राम पंचायत मल्लदेवा अंतर्गत करोड़ों का काम संपादित कराया गया, और जनता से मिले निरंतर सहयोग के लिए मतदाता ग्रामीणों का आभार प्रगट किया गया।

विशिष्ट अतिथि विनय कुमार, व डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा सड़क, पुलिया,विद्यालय, पर्यटन स्थल, छठ घाट, अंत्येष्टि स्थल, ब्लड बैंक, जगह-जगह हाई मास्क लाइट, सहित विधायक निधि के अलावा सीएसआर फंड व गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को उपचार हेतु करोड़ों रुपए जनता को उपलब्ध कराया गया जो अब तक के इतिहास में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इतने कम समय में कराया गया कार्य है, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जयसवाल ने कहा की विधायक जी द्वारा कई सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है, और सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, अंत्येष्टि स्थल का टीन सेट लगाए जाने, विद्युत पोल ट्रांसफार्मर आदि का ग्राम पंचायत में मांग जन चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा रखा गया एवं विधायक के किए गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, इस मौके पर निरंजन जायसवाल पूर्व प्रधान, रामफल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रभाकर प्रजापति, रजत सिंह ,अवधेश कुमार, रंजीत कुमार ,जमील अहमद ,गणेश प्रसाद ,सरस्वती देवी ,माया देवी, पुष्पा भारती समस्त ग्राम पंचायत सदस्य व छोटेलाल सिंह शंकर कुशवाहा रामेश्वर प्रजापति रामफल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On