February 7, 2025 2:10 AM

Menu

200 मास्क हुए वितरित,यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति ने बढ़ाया हाथ

जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

(दुद्धी)सोनभद्र- देश कोरोना के संक्रमण काल से गुजर रहा है जिसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग सतर्क रहें और बचाव का उपाय करे, इसके लिए मास्क का उपयोग जरूरी है ,खासकर महिलाओं के लिए यह और भी आवश्यक है क्योंकि पुरुष तो गमछे का भी उपयोग कर लेते है लेकिन महिलाएं इससे वंचित रह जाती हैं वो भी गाँव गिराव की। धनौरा गाँव के कोटे की दुकान पर सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क राशन लेने पहुँचे 200 महिलाओ व पुरुषों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी की अध्यक्षता में डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि सहित यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने मास्क का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें और लोगो से दो गज की दूरी बनाकर रहे।किसी भी प्रकार का काम करते समय आवश्यक है कि दो लोगो के बीच 2 गज की दूरी हो। सरकार द्वारा मिलने वाली सहायताओं का लाभ ले और किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचना दे।इस अवसर पर कोटेदार रणंजय सिंह पटेल भीम जायसवाल, समर जायसवाल उपस्थित रहे।।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On