दोपहिया पेड़ से टकराई,युवक घायल

दोपहिया पेड़ से टकराई,युवक घायल

गेन्दू लाल (बभनी/सोनप्रभात) घटना कल रात 10 बजे की बताई जा रही है कि बभनी थाने से 400 मीटर दूर रेणुकूट-बिजपुर मार्ग पर बाइक सवार संतोष कुमार निवासी पेंडारी, की बाइक पेड़ से टकराई जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार गिर कर घायल हो गया। समीप के लोगो ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112…

अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकराई,दोनों सवार घायल

अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकराई,दोनों सवार घायल

सुनिल कुमार/अनिल कुमार गुप्ता(सोनप्रभात) दो नवयुवक बाइक पर बभनी से अपने घर की ओर सगोबांध की तरफ आ रहे थे।अचानक ही बाईक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक पुलिया से जा टकराई जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान सगोबांध के श्रीलाल पुत्र स्वर्गीय सुखलाल खरवार (उम्र-22 वर्ष) तथा…