एक अनोखीनई पहल-“निष्ठा”
उमाशंकर गुप्ता की कलम से … (सोनप्रभात) बभनी में दिनांक 10 फरवरी 2020 को खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी के संरक्षण में निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 106 अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।प्रशिक्षण दिनांक 14 फरवरी 2012 तक चलेगी।उक्त 5दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार यादव,श्री रूद्र मिश्रा,श्री वीरेन्द्र कुमार,श्री बिन्द्रा…