Be Aware :- गैर जनपद निवासी दो कोरोना पॉजिटिव केस सोनभद्र में पाया गया। किसके-किसके सम्पर्क में आये जांच का विषय।
सोनभद्र – सोनप्रभात। सोनभद्र में दो कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं जो कि दोनो अब सोनभद्र में नही है।श्रमिक स्पेशल ट्रेन से फिरोजाबाद और बहराइच जिले के निवासी दो व्यक्ति सोनभद्र पहुचे थे। जिनके सैम्पल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले भी बहराइच निवासी व्यक्ति के सैम्पल में कोरोना पॉजिटव पाया गया था।…