मनरेगा मजदूरी भुगतान न होने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।
खलियारी -सोनभद्र वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात वीडियो-: प्रदर्शन करते ग्रामीण नगवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के राजस्व गांव बलियारी के ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन किया।बतादें कि बलियारी मे वर्ष 2016/17 मे ग्राम प्रधान द्वारा तालाब का सुन्दरीकरण,बन्धी मरम्मत, समतलीकरण इत्यादि कार्य कराया गया था।उक्त सभी कार्यों का भुगतान…