आकाशीय बिजली के आंशिक चपेट में आयी महिला, आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया स्थिति सामान्य।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनप्रभात-सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम दुम्हान की मालती देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी सीताराम अपने घरेलू कार्य के दौरान घर से बाहर निकली ही थी कि बिजली के गरज और चमक के बीच में अचानक चपेट में आने से महिला आंशिक रूप से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल…