काचन में वन विभाग द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद।
म्योरपुर- सोनभद्र आशीष गुप्ता- सोनप्रभात वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के कांचन में मंलवार को प्रभागीय वनाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर अनपरा रेंजर और म्योरपुर प्रभारी नवीन राय ने टीम के साथ छापेमारी कर लैरा नदी के रेत और बन्द पड़े घरों से लगभग एक ट्रक साखू, सागौन, कत्था, हल्दू के सिल्ली,…