सोनभद्र में दो महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, फैली सनसनी।
सोनभद्र- सोनप्रभात आशीष गुप्ता/एस0के0 गुप्त’प्रखर’ रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में दो और कोरोना मरीजो के मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीज हरियाणा गुड़गाँव से आयी है उनमे से एक मरीज की उम्र 19 साल तथा दूसरे मरीज की उम्र 23 साल की है तथा ये दोनों मरीज महिला है और रॉबर्ट्सगंज…