निंदनीय-: अवैध खनन कर्ता द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, स्वतंत्र पत्रकार समिति ने की कड़ी निंदा।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील में खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है। ये अवैध रेत का चोरी के काम को भी सीनाजोरी से अंजाम दे रहे है ,इनके हरकतों से यह साबित होने लगा है, कि कही ना कही से इनके ऊपर आकाओं का संरक्षण प्राप्त है। ऐसा ही वाकया आज कोतवाली…