बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग नियम उलंघन करने वाले पर हो रही कार्यवाही , कट रहे चालान।
सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’ विन्ध्यनगर- सिंगरौली – सोनप्रभात जिला प्रशासन के आदेशानुसार और आयुक्त नगर निगम सिंगरौली के निर्देशन मेँ गठित दल द्वारा बिना मास्क के घूमने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर सम्झाईस के साथ ही जुर्माना बसूलने तथा निशुल्क मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। चूँकि पूरे प्रदेश मेँ संक्रमित रोगियों…