सोनभद्र में कोरोना मरीजो की संख्या पहुची 1000 के पार, सोनभद्रवासियो में मचा हड़कम्प।
सोनभद्र – सोनप्रभात वेदव्यास सिंह मौर्य सोनभद्र की करोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ गई है। आज सोनभद्र में कुल 27 संक्रमित पाजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में कुल संक्रमित पाजिटिव मरीजो की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। इस सूची में पिपरी,म्योरपुर ब्लाक, दुद्धी, शक्तिनगर, घोरावल, मधुपुर, रॉबर्ट्सगंज में…