सागोबांध के प्रधानपति व पूर्व प्रधान को शांतिभंग में भेजा गया जेल।
दुद्धी – सोनभद्र जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात दुद्धी सोनभद्र बभनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सागोबांध के प्रधानपति बालमुकुंद जायसवाल और पूर्व प्रधान राजकुमार गुप्ता को आपस में झगड़ा लड़ाई किए जाने के मामले में शान्ति भंग में 151 के तहत जेल भेज दिया। ज्ञात कराना है कि उक्त दोनों लोगों के बीच में खूनी संघर्ष की…