सोनभद्र-: करवा चौथ व्रत के दौरान मातृ शक्तियों ने हांथो में मेहंदी के माध्यम से “पुरानी पेंशन बहाल करो” की मांग को एक अनोखे अंदाज में रखी। ।
सोनभद्र – सोनप्रभात- सोनभद्र जिले में करवा चौथ का व्रत इस वर्ष महिला महिला शिक्षिकाओं ने एक अलग ही अंदाज में मनाया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार के विरोध का अभिनव अंदाज सभी मातृ शक्तियो ने चुना है । सभी विभागों की महिला कर्मचारियों ने करवा चौथ की मेहंदी पुरानी पेंशन बहाली…