राजा चंडोल पहाड़ी पर हजारों भक्तों ने किया सामूहिक दीप प्रज्जवलन।
सोनभद्र – सोनप्रभात रविकांत गुप्ता/ आशीष गुप्ता दीपावली के दिन प्रत्येक वर्ष पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा श्री राजा चन्डोल के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन करने की परम्परा चली आ रही है। हजारो श्रद्धालुओं का लगा रहता है तांता दिन- भर , पहाड़ पर कठिन मार्गो से होकर चढ़ना पड़ता है। …