सरस्वती शिशु मन्दिर विद्‍यालय से इनवर्टर बैटरी समेत हजारों का समान हुआ चोरी।

सरस्वती शिशु मन्दिर विद्‍यालय से इनवर्टर बैटरी समेत हजारों का समान हुआ चोरी।

विंढमगंज– सोनभद्र पप्पू यादव⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात  विंढमगंज, सोनभद्र–  स्थानीय थाना से महज 500 मीटर दूर मां वैष्णो धर्मशाला में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यालय में बीती रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी समेत अन्य सामान लागत लगभग ₹50000 का चोरी की। थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने मामले में जांच कर तत्काल कार्रवाई की…

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी।
|

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी।

सोनभद्र- सोनप्रभात वेदव्यास सिंह मौर्य  सोनभद्र जिला मुख्यालय पर एक ब्यक्ति का शव स्कार्पियो में  मिलने से सनसनी फैल गई। ए एस पी ओ.पी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।मृतक की शिनाख्त रामभुवन यादव के रुप में की गई है।रामभुवन यादव बालू गिट्टी के कारोबार करते थे।…