विन्ध्यनगर कलेक्टर के निर्देशानुसार बढ़ते कोरोना प्रकोप के विरूद्ध सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु चलाया जागरूकता अभियान।
विन्ध्य नगर, बैढन-: सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”- सोनप्रभात माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार पूरे जनपद सिंगरौली में प्रशासन व समाज सेवियों द्वारा कोरोना के पुन बढते हुए प्रकोप के विरूध्य जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सुरक्षा नियमों के पालन हेतु दुकानों पर गोला , मास्क ,सोशल डिस्टेंस, एवं सेनेटाईज मुफ्त वितरण किया…