हिराचक गांव में एक महीना से हैण्डपम्प खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश।
सदर विधायक के पड़ोस में पानी के किल्लत देख तरह तरह के चर्चाये। विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव / सोनप्रभात विंढमगंज।सोनभद्र= विकास खण्ड दुद्धी मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पोलवा के हीराचक जो सदर विधायक भूपेश चौबे का गाँव है, वहाँ पर लगभग एक महीने से हैंडपंप खराब है…