समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला को मृतक घोषित कर रोकी गई पेंशन
अनिल अग्रहरि-डाला,सोनभद्र(सोनप्रभात) डाला,सोनभद्र- विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला धवाईडण्डी निवासी गंगा देवी पत्नी त्रिवेणी को समाज कल्याण विभाग द्वारा मृतक घोसित कर पेंशन रोक दी गयी । गंगा देवी बैंक का चक्कर काट काट थक चुकी । जिंदा गंगा देवी को बैंक भी मृतक मानते हुए पैसा देने से इनकार…