बभनी के चार केन्द्रो पर चल रहा टीकाकरण।
बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार – सोन प्रभात बभनी।स्थानीय विकास खण्ड बभनी अंतर्गत चार केन्द्रो पर टीकाकरण की शुरुआत हुई।जिसमे कोविड टीकाकरण हेतु चार केंद्र जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी व ग्राम पंचायत घघरा,बरवे,बहेराडोल आदि जगहों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी केन्द्रो को मिलाकर आज 160 कोविड का टीकाकरण लोगो…