विधवा महिला की जमीन पर पति के मरणोपरांत नातियों ने मृतक दिखा कराया वरासत,कब्जे की नियत से अवैध निर्माण,कार्यवाही की मांग।
बभनी – सोनभद्र/ उमेश कुमार – सोन प्रभात सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र बभनी अंतर्गत नधिरा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने मृतक दिखाकर जमीन पर नातियों द्वारा फर्जी वरासत कराने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमारी पत्नी स्व०मोती उम्र (45)वर्ष को मृत दिखाकर वारिस पत्नी के स्थान पर फर्जी…