दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अब होगी आर – पार की लड़ाई, 30 घंटे का भूख हड़ताल, 24 सितम्बर को प्रातः 10:00 से 25 सितंबर सायं 4:00 बजे तक।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आर पार की रणनीति के तहत नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 30 घंटे का क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 24…