जड़ी बूटी पिलाने से हुई नवविवाहिता की मौत, मृतिका के पिता एवं परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लाखों रुपए मांगने और प्रताणित करने का लगाया आरोप।
अनिल गुप्ता-सागोबांध,सोनभद्र (सोनप्रभात) सागोबांध,सोनभद्र -पुराने विचारधारा और दहेज उत्पीड़न की वजह से नवविवाहिता की मृत्यु हो जाने से गांव में सनसनी सी फैल गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका कविता उम्र 22 वर्ष कि शादी 14 माह पूर्व 2020 में हरे मुरारी पिता जितु प्रसाद निवासी तालकेश्वरपुर के साथ सामाजिक…