खेलते वक्त पानी में पुलिया के नीचे गिरकर एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कलावती देवी पत्नी अर्जुन कुमार निवासी ग्राम जाताजुआ पोस्ट पकरी विंढमगंज सोनभद्र अपने मायके विगत 18 से 20 वर्षों से रह कर अपने 2 बच्चों प्रथम 15 वर्षीय मथुरा कुमार, द्वितीय 11 वर्षीय मुकेश कुमारके साथ लालन पालन करते हुए पति अर्जुन…