म्योरपुर थाना के नवाटोला में महिला की हत्या के आरोप में 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात म्योरपुर।बीते सोमवार को नवाटोला गांव में महिला की हत्या मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस ने पाँच लोग गयादीन गुप्ता पुत्र स्व.विश्वनाथ,सुरेश गुप्ता पुत्र स्व.विश्वनाथ,शान्ति देवी पत्नी सुरेश,सतीश कुमार पुत्र सुरेश समस्त निवासी नवाटोला व सुनैना पत्नी उदय निवासी ग्राम घघिया, थाना-कोन पर आईपीसी की धारा…