जाने आज है तुलसी विवाह या देवउठनी एकादशी से जुड़ी कथा के बारे मे।
सोनप्रभात – धर्म संस्कृति विशेष – आशीष गुप्ता / तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के दिन ही किया जाता है, जब कि कुछ लोग द्वादशी के दिन भी तुलसी विवाह करते हैं। इस साल प्रबोधिनी एकादशी 14 और 15 नवंबर2021 दोनों दिनो को लग रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग एकादशी तिथि को लेकर असमंजस में…