म्योरपुर : आरंगपानी गांव के वृद्ध का शव जुर्रा जंगल में पेड़ से लटकता मिला, 5 दिनों से था लापता।
म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / पंकज सिंह – सोन प्रभात म्योरपुर थाना अंतर्गत आरंगपानी ग्राम निवासी रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष बीते 4-5 दिनों से लापता था। बीते दिनों में परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर ढूंढने का पूर्ण प्रयास किया परंतु कही पता नही चला। रामदास के पुत्र जंग बहादुर ने…