सागोबांध ग्राम प्रधान ने लोहिया ग्रामीण बस सेवा,अस्पताल व्यवस्था आदि मांगो को लेकर दुद्धी विधायक को पत्रक सौंपा।
म्योरपुर / रविकांत गुप्ता – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध ग्राम के ग्राम प्रधान अनामिका देवी व प्रधान प्रतिनिधि गोपाल ने जनहित में लोहिया ग्रामीण बस सेवा पुनः शुरू कराए जाने तथा अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप चलाने के साथ ही नियमित विद्युतीकरण को लेकर मांग पत्र दुद्धी विधायक को सौंपा।…