सोनभद्र : पुलिस ने किया पांच लाख रुपए लूट का खुलासा, पूरी रकम बरामद।
सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य घोरावल (सोनभद्र): घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में दो दिनो पहले पांच लाख रुपये की कथित लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर सोमवार की देर शाम बंदरदेवा गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्या ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह…