पिपरी डोंगिया नाला में नहाने गए एक बच्चे की डूबकर हुई मौत।
संवाददाता:- यू.गुप्ता⁄ सोनप्रभात पिपरी, जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रिहंद जलाशय जो हनुमान मंदिर और कब्रिस्तान से होते हुए जाने वाले रास्ते से डोंगिया नाला रिहंद जलाशय में दो लड़के शाम नहाने गए थे, तभी वरुण ओझा पुत्र पंकज ओझा पता पिपरी अचानक डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरी…