Sonbhadra News : पुलिस विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस कई थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर।
सोनभद्र/ सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य / शक्तिपाल सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए सोनभद्र के विभिन्न थानों के कई एस एच ओ को स्थानांतरित किया। अनपरा, दुद्धी, रायपुर, करमा, घोरावल, जुगैल थाने में हुए बदलाव। मुख्य तबादलो पर नजर डालते हैं। एसओजी प्रभारी रहे देवेंद्र प्रताप सिंह…