तहसील क्षेत्र में वन माफिया खनन माफिया भूमि माफिया का बोलबाला,शासन प्रशासन लाचार।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट दुद्धी तहसील कमेटी की बैठक रासपहरी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बलवीर सिंह गोंड और संचालन तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड ने किया. बैठक में विचार विमर्श में यह पाया गया कि दुद्धी को वन माफिया, खनन माफिया…