घोरावल के युवक संतोष भारती की निर्मम हत्या से आक्रोश,परिजनों ने बारिश में किया चक्का जाम
घोरावल/पी डी/वेदव्यास मौर्या/सोनप्रभात लाइव सोनभद्र:-घोरावल कस्बे के युवक संतोष भारती का शव शुक्रवार को बेलन नदी के पास करीबराव पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। बीते 29 मार्च को घोरावल नगर निवासी लल्लन, निशू,…