सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई रैली
सोनभद्र:-सर्व शिक्षा अभियान के तहत जरहा न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों में परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी।छात्र छात्राओं व शिक्षकों की सहायता से द्वारा कूट पर स्लोगल बनाकर गलियों मुहल्ले में घुमकर सबको जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा नारा सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न…