बीआरडी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में एम ए, एमएससी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं 20 मई को होगा टैबलेट वितरण।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी एम ए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय वर्ष के सूचीबद्ध छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन के कर कमलों द्वारा प्रातः 10 बजे वितरण किया जाएगा। इस आशय की जानकारी भाऊराव देवरस राजकीय…