श्री हरींद्रानन्द फाउंडेशन दुद्धी ने राजमणि नीलम दीदी आनंद के जन्मोत्सव पर शिव शिष्य परिवार ने पौधा हाथों में लेकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर भ्रमण किया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र श्री हरिंद्रानंद फाउंडेशन दुद्धी शिव शिष्य परिवार राजमणि नीलम दीदी आनंद के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ऐतिहासिक पहल करते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से नगर दुद्धी के मुख्य मार्गो में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के तहत हाथों में विभिन्न प्रजाति के पौधे लेकर…