विधि विधान से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त/ सोन प्रभात बीजपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों सहित पुलिस स्टेशन और निजी आवासों के पूजा घरों में धूमधाम से विधि विधान पूर्वक कान्हां का जन्मदिन हर्षउल्लास पूर्वक भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर को भब्य तरीके से सजाया गया…