परोपकार सेवा समर्पण समिति ने स्कूली बच्चों को बाँटे कपड़े, कॉपी, पेंसिल रबड़ आदि सामानो को पाकर बच्चों के खिले चेहरे।
संवाददाता:- यू.गुप्ता/ सोन प्रभात रेणुकूट नगर में संचालित स्वयंसेवी संगठन परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा रविवार को क्षेत्र के रासपहरी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय कोटरडूबा में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को साड़ी और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कपड़ा कॉपी पेंसिल रबर कटर आदि सामानों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि…