बीजपुर-अबैध खनन की सूचना पर रेंजर ने जेसीबी पकड़ कर कराया खड़ा
बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात जरहा वन रेंज क्षेत्र में धड़ल्ले से अबैध खनन जारी है कहीं बालू खनन तो कहीं जंगल क्षेत्र में खेत समतली कारण या फिर बावली निर्माण के कार्य से वन महकमे पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। मंगलवार की सुबह जरहा गाँव के बियाडॉडं टोले में एक जेसीबी को बावली खनन करते…