“नाबालिग से बलात्कारी को भाजपा ने क्यों बनाया विधायक?” – आइ पी एफ
सोनभद्र / सोन प्रभात न्यूज डेस्क म्योरपुर, सोनभद्र। 15 दिसंबर 2023, एमपी/ एमएलए कोर्ट द्वारा भाजपा विधायक राम दुलार गोंड को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में 25 साल की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाने के फैसले का आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने स्वागत किया है और इसे न्याय की जीत…