निपुण बाल मेलें में भरतनाट्यम परिधान में स्वागत नृत्य व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बच्चों नें मनमोहा।
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र दुद्धी -सोनभद्र । प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम में “निपुण बाल मेले”का आयोजन किया गया। विद्यालय में बच्चों के मेले को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिपुरारी बरनवाल शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दुद्धी ने बच्चों और अभिभावकों को उत्तप्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को सदैव सीखने…