लिलासी प्रीमियर लीग सीजन 7 का ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
लिलासी / सोनभद्र – दिनेश चौधरी / सोन प्रभात म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी कला गांव में लगातार सातवीं बार लिलासी प्रीमियर लीग (LPL) का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल ने किया। बताते चलें कि यह लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधार पर आधारित है, जिसमें कुल 8 टीमें प्रतिभाग करती हैं। आठों टीमों में…